Home » छत्तीसगढ » सांसद के स्वागत में एकजुट हुवे दीपका के कांग्रेसी।गुटबाजी खतम, एकजुटता का दिए संदेश।

सांसद के स्वागत में एकजुट हुवे दीपका के कांग्रेसी।गुटबाजी खतम, एकजुटता का दिए संदेश।

                    (कालाहीरा न्यूज)

(मनोज महतो)
दीपका।दीपका कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया है। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक मात्र सांसद के विजयी होने पर उत्साहित एवम पूरे प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता पहली बार एक मंच पर बिना किसी शिकवा शिकायत के दिखाई दिए।


अपनी लोकप्रिय और चहेती सांसद ज्योत्सना महंत के स्वागत में कांग्रेसियों ने गुटबाजी भूलकर एकता का परिचय दिया और सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर ढोल बाजे, फटाके एवम जयघोष के साथ फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में स्वयं ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद नहीं थे उनकी अनुपस्थिति में सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ट कांग्रेस नेता तनवीर अहमद को थी जिन्होंने कुशल मार्गदर्शन में गुटबाजी को समाप्त करते हुवे सभी को साथ लेकर चला और कार्यक्रम सफल रहा। वरिष्ट कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी,सूरजदास मानिकपुरी,पोषक दास महंत,प्रशांति सिंह,विशाल शुक्ला,मनोज महतो,रसूल अहमद,अनिरुद्ध सिंह इश्तेखार अली,पार्षद गया चंद्रा,नाजिया बानो,हर्षित देवी,अंजना जायसवाल,निशा बंजारेएवम महिला कांग्रेस के श्री देवी नायर,आरती महतो, चित्रा देवी महंतआदि युवा कांग्रेस के भारत मिश्रा,लोकेश,तारकेश्वर मिश्रा,बालेंद्र,अंसारी एकजुट होकर दिखे इससे पहले जब भी कोई कार्यक्रम होता था पूरा आयोजन गुटबाजी की भेंट चढ़ जाता था किंतु इस बार सबने अपनी जिम्मेदारी निभाई और कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला जिसका जीता जागता उदाहरण स्नेह मिलन का खचा खच भरा हुआ हाल था। इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी सभी पदाधिकारी ब कार्यकताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी जो इससे पहले पार्टी की मुख्य धारा से कटे रहते थे उन्हे भी इस बार जिम्मेदारी दी गई और वे उत्साह पूर्वक कार्य किए।ये बात अलग है कि वोटो के अंतर की खाई को पाटने में अभी भी पार्टी पीछे रही है किंतु कांग्रेस की एकजुटता का भविष्य में बेहतर फायदा मिलने का संकेत है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने