Home » ताजा खबरे » दीपका पुलिस ने पकड़े तीन ट्रेलर, शहरी क्षेत्र से दिनदहाड़े हो रहे थे पार…..

दीपका पुलिस ने पकड़े तीन ट्रेलर, शहरी क्षेत्र से दिनदहाड़े हो रहे थे पार…..

                              (कालाहीरा)

दीपका। दीपका पुलिस ने आज सुबह झाबर में तीन लोड ट्रेलरों को पकड़ा है। पुलिस को शिकायत मिली थी की कुछ ट्रांसपोर्टर शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए रहवासी क्षेत्रों के बीच से भारी मालवाहक गाड़ियों को पार कर रहे हैं। जिस पर आज दीपका पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दीपका में ही गाड़ियों को रोकने की कोशिश की मगर ड्राइवरों ने गाड़ी बिना रोक ही झाबर तक भागते रहे । अंततः पुलिस के डर से ड्राइवरों ने गाड़ी रोका व मांगे गए कागज पुलिस कर्मियों को दिखाए। पुलिस सभी पर्चियों एवम गाड़ी के दस्तावेज लेकर थाने गई है एवम कार्यवाही कर रही है।

गौरतलब है की दो दिन पहले ही महिला एवम उनके दो बच्चे भयंकर दुर्घटना का शिकार होते होते बचे हैं ऐसे में ट्रांसपोर्टर की ऐसी बड़ी लापरवाही किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। गाड़ियों में ओवरलोड कोयला की भी आशंका जताई जा रही है जिसके जांच करवाने की बात दीपका पुलिस के सक्षम अधिकारी ने की है जिस तरह से दीपका के सिटी अंदर से ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों को संचालन किया जा रहा है कुछ ट्रांसपोर्टों के द्वारा संचालन से घटना की आशंका बनी रहती है दीपका पुलिस ने ट्रक ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों पर चालन करते हुए करवाई किया गया ।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने