Home » कोरबा जिला » पिंक मतदान केंद्र बरपाली सहित कई मतदान केंद्रों में, जहा सेल्फी जोन भी बना।

पिंक मतदान केंद्र बरपाली सहित कई मतदान केंद्रों में, जहा सेल्फी जोन भी बना।

(सुखदेव कैवर्त बरपाली)
(कालाहीरा न्यूज)

बरपाली । चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन कई मतदान चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन कई
मतदान केंद्रों को आकर्षक रूप दिया गया है जिसके लिए अलग अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कई मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र तो कई को पिंक बूथ केंद्र बनाया गया है कोरबा जिले के तहसील मुख्यालय बरपाली मे प्राथमिक विद्यालय आश्रम शाला मतदान केंद्र क्रमांक 193 को पिंक बूथ बनाया गया है जिसकी सजावट की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग बरपाली दी गई है जहाँ परियोजना अधिकारी श्रीमति रमोला राय के देखरेख में पूरे मतदान केंद्र को सजाया गया है जहाँ आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाया गया है जहाँ मतदाता मतदान केंद्र में अपने परिवार ईष्ट मित्रों संगी साथियों के साथ सेल्फी ले सकेंगे वही महिला बाल विकास परियोजना बरपाली की ओर से छोटे छोटे बच्चों के लिए खिलौना घर बनाया गया है जहाँ मतदाता अपने बच्चों को खिलौना खेला सकेंगे इस मतदान केंद्र में कुल 913 मतदाता है जिसमें 419 महिला एवं 464 पुरूष मतदाता है
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने