(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा। भीषण गर्मी को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र (SECL Kusmunda area) प्रबंधन ने खनिक कल्याण की दिशा में एक नयी पहल करते हुए खदान में अंदर तक ठंडा आरओ पेयजल पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इस हेतु प्रबंधन ने 20 लीटर ठंडे आरओ पेयजल के जार की सप्लाई हेतु कार्य आदेश जारी कर दिया है और खनन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति शुरु भी हो चुकी है।