Home » कोरबा जिला » अब खदानों में कामगारों के लिए ठंडा आर ओ पानी पहुंचाएगा एसईसीएल,आदेश जारी।

अब खदानों में कामगारों के लिए ठंडा आर ओ पानी पहुंचाएगा एसईसीएल,आदेश जारी।

(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा। भीषण गर्मी को देखते हुए एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र (SECL Kusmunda area) प्रबंधन ने खनिक कल्याण की दिशा में एक नयी पहल करते हुए खदान में अंदर तक ठंडा आरओ पेयजल पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इस हेतु प्रबंधन ने 20 लीटर ठंडे आरओ पेयजल के जार की सप्लाई हेतु कार्य आदेश जारी कर दिया है और खनन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति शुरु भी हो चुकी है।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने