(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की उपस्थिति में कल शाम दीपका क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरजस्त रैली निकालकर माहौल बना दिया। इस रैली का नेतृत्व वरिष्ट कांग्रेस नेता तनवीर अहमद ने की जिसमे लगभग 200 की संख्या में मोटर सायकिल और कार से दीपका क्षेत्र में लगभग 12 किलोमीटर तक रैली निकाली गई।रैली की शुरुवात ऊर्जानगर से की गई जिसमे युवाओं के अलावा महिलाए भी बाइक ब स्कूटी चलाते हुवे दीपका कॉलोनी, ऊर्जानगर, दीपका चौक,कटघोरा रोड,
दीपका बस्ती से पाली रोड होते हुवे बेल टिकरी बसाहट नगर पालिका से प्रग्तिनगर होते हुवे आजाद चौक में उपस्थित जन समुदाय और कार्यकर्ताओं श्रमिक नेताओ को संबोधित करते हुवे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की इस दौरान सभा को श्रमिक नेता जनाराम कर्ष, एल पी अघरिया,गोपाल यादव,ने भी संबोधित किया ।धन्यवाद एवम आभार प्रदर्शन तनवीर अहमद ने किया इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह, रजनीश तिवारी प्रशांति सिंह,पोशकदास महंत,मनोज महतो,आरती महतो,हर्षित देवी,गया प्रसाद चंद्रा,विकास शुक्ला,श्रीदेवी नायर, भरत मिश्रा,अफजल,तारकेश्वर मिश्रा,सुरजदास मानिकपुरी,विशाल शुक्ला सहित कोरबा से आए हरीश परसाई, धरम निर्मले सहित कई वरिष्ट कांग्रेस नेता उपस्थित थे।दीपका के भी सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।





