(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना में शनिवार शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस थाना से निकाला गया. इसकी अगुवाई दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने की. पुलिस थाना से निकाले गए इस फ्लैग मार्च में करीब एक सौ साठ से अधिक प्र पुलिस के और त्रिपुरा के जवान मौजूद रहे.
पुलिस ने दीपका के बुधवारी मार्केट, दीपका कॉलोनी कटघोरा रोड, शक्तिनगर, दीपका बस्ती पालीरोड, बेल्टीकरी ऊर्जानगर तक पैदल मार्च निकाला।फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने इस बात का संदेश दिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने का प्रयास करता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।