रायपुर। खाद्यान्न पात्रता 7 किलो से घटाकर 5 किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह किए जाने संबंधी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी साथ ही कल कालाहीरा वेब न्यूज ने भी इसे प्रकाशित किया था जिस पर आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर जितेंद्र शुक्ला जी (आईएएस) ने फोन पर जानकारी देते हुवे बताया कि हितग्राहियों के पात्रता में कोई संशोधन नही हुआ है पूर्व की तरह आगामी पांच वर्षो तक सभी को निशुल्क खाद्यान्न मिलता रहेगा।राशन कार्ड में जो जानकारी दी गई है वह प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के संबंध में दी गई है।हितग्राहियों को प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत भी राशन मुफ्त में प्रदाय किया जाता है।दोनो योजनाओं को मिलाकर हितग्राहियों को राशन की पात्रता बनती है जो बिना किसी संशोधन या परिवर्तन के यथावत है।