Home » कोरबा जिला » कोरबा – कलेक्टर कार्यालय में लगी आग, दमकल वाहन आग बुझाने में जुटी…

कोरबा – कलेक्टर कार्यालय में लगी आग, दमकल वाहन आग बुझाने में जुटी…

(कालाहीरा न्यूज)

जिले के कलेक्ट्रेट भवन में आज सुबह कार्य अवधि के दौरान एक कमरे से धुवां निकलने लगा,लोग कुछ समझ पाते देखते देखते यह धुवां तेज आग की लपटों में बदल गया,दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आज पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह तकरीबन १०: ३० बजे कलेक्टर कार्यालय खुलने के बाद डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर से धुंवा उठने लगा,एकाएक इस धुवे ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया,दमकल विभाग सूचना पर तत्काल मौके पर पंहुची और आग बुझाने में जुट गई। इस आगजनी की घटना में चेंबर में रखे फर्नीचर और अहम दस्तावेज जल गए। फिलहाल आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही हैं। गर्मी की शुरुवात हो चुकी है,कोरबा में भी भीषण गर्मी का रूप देखने को मिल रही है ऐसे में आगजनी की घटनाओं से बचने एतिहात बरतने की बेहद आवश्यकता है,साथ ही छोटे बड़े कार्यालयों में आग बुझाने जरूरी यंत्र होने भी सुनिचित होने चाहिए। मत भूलिए इसी छोटी से चिंगारी ने टी पी नगर कॉम्प्लेक्स को स्वाहा कर दिया था,जिसमें कई लोगों की जान भी गई थी।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने