Home » कोरबा जिला » नौकरी के नाम पर ठगे सात लाख, थमा दी फर्जी नियुक्ति पत्र

नौकरी के नाम पर ठगे सात लाख, थमा दी फर्जी नियुक्ति पत्र

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा। अपने आपको शासकीय कर्मचारी होना बताकर एक पान दुकान के संचालक को भिखारी लाल कर्ष ने ठग लिया। ढोढीपारा निवासी प्रार्थी विकास राठौर को सिंचाई विभाग में पटवारी तथा उसकी बहन पिंकी रानी को राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दिसम्बर 2016 के अंतिम सप्ताह से फरवरी 2017 के मध्य कुल रकम 700000/- (सात लाख रुपये) लेकर धोखाधडी किया है। अपर सचिव छग शासन क्षेत्रीय कार्यालय (कलेक्टोरेट) रायपुर महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश क्र. एफ/521/2022 रायपुर का विकास के नाम पर लिपिक पद हेतु फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कूटरचना किया गया।
पीड़ित ने बताया कि भीखारी लाल कर्ष पिता बडकूराम पीड़ित का पूर्व परिचित व्यक्ति नहीं था, भिखारी लाल कर्ष को बजरंग श्रीवास निवासी बुधवारी बाजार के द्वारा मिलवाया गया था और कहा गया कि भिखारी लाल कर्ष नौकरी लगवाता है और भिखारी लाल का घर भी दिखाया था। बेरोजगारी के कारण भिखारी लाल की बातो पर विश्वास कर के 700000/- रु. (सात लाख रु) नौकरी लगाने के नाम पर दिये थे। रुपये वापसी का दवाव बनाये जाने पर उसके द्वारा एक शपथ पत्र निष्पादित किया गया जो दिनांक 10.11.2019 है तथा उसी दिनांक को 600000/- रु. का चेक दिया, जिसमें तारीख अंकित नहीं था व एक लाख रुपये ट्रांसफर करने का भरोसा दिया था। सिविल लाइन थाना में पीड़ित विकास राठौर की रिपोर्ट पर भिखारी लाल कर्ष के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने