(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। दीपका थाना में आज शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रशासन जनप्रतिनिधियों, ब्यावसायियो और पत्रकारों की उपस्थिति रही। बैठक में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी बाते रखी प्रशासन ने भी ब्यापारियो से आग्रह किया कि वे मार्किंग किए गए लाइन के बाहर दुकान न लगावे अन्यथा उन्हे कार्रवाई करनी पड़ेगी।विदित हो त्योहार के आते ही व्यापारी गण अपने दुकान के आगे समान फैलाकर बेचते है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या निर्मित हो जाती है।