Home » ताजा खबरे » चुनाव जीतने के बाद कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ो को दिलाएंगे हक, कटघोरा की रैली से मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान

चुनाव जीतने के बाद कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ो को दिलाएंगे हक, कटघोरा की रैली से मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान

(कालाहीरा न्यूज )

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हेलीकाप्टर कटघोरा विधानसभा के बांकीमोंगरा पहुंचा। साथ मे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मौजूद थी। युवा कांग्रेस ने महारैली निकालकर मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के चुनाव प्रचार में शामिल होकर जनसभा को संबोधित किए। मंच पर चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद थे सभा में अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी।
कटघोरा विधानसभा के बाकीमोंगरा में चुनावी सभा में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ विकास की रफ्तार पकड़ चुका है. जनता से अपील करते हुए खड़गे ने कहा कि हम जीतने के बाद जातिगत जनगणना कराएंगे. जातिगत जनगणना के बाद किसको कितना लाभ देना है ये तय करेंगे. खड़गे ने कहा कि बीजेपी कभी भी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती।
कोरबा। कटघोरा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आज प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से बेहतर कर रहे हैं. गांव के गरीब किसान का बेटा भी आज छत्तीसगढ़ सरकार की पढ़ाई की बदौलत अफसर बनने का सपना देख रहा है जो पहले कभी नहीं होता था. खड़गे ने कहा कि गांव का लड़का भी अंग्रेजी में बात करे अंग्रेजी में गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग बोले ऐसी शिक्षा व्यवस्था हमने लाई. खड़गे ने कहा कि शिक्षा को और दुरुस्त करने के लिए ही हमने केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई को फ्री कर दिया है।
कांग्रेस गरीबों और किसानों की पार्टी है: कटघोरा की सभा से बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद जैसे ही सरकार बनाएंगे वैसे ही जातिगत जनगणना कराएंगे. जातिगत जनगणना के पक्ष में हम इसलिए हैं क्योंकि इससे पिछड़ी जातियों की पहचान होगी, उनके आय का पता चलेगा. खड़गे ने कहा कि जातिगत जनगणना से जो डेटा मिलेगा उसके आधार पर जो पिछड़ी जातियां है उनको लाभ देने की योजना हम बनाएंगे. बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी बड़े लोगों की पार्टी है वो कभी नहीं चाहती है कि पिछड़ी जातियों को फायदा मिले उनको उनका हक मिले. इसलिए कभी अमित शाह तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना पर सीधा और साफ बयान नहीं देते हैं.
कांटे की लड़ाई जातिगत जनगणना तक आई: बीजेपी के तबाड़तोड़ प्रचार के जवाब में जिस तरह से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार रैलियां कर रहे हैं उससे ये साफ है कि दूसरे चरण में भी मुकाबला जोरदार होगा. कांग्रेस की ओर से जिस तरह से जातिगत जनगणना की बात चुनावी रैलियों में उठाई जा रही है उसका कितना लाभ कांग्रेस को मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा, पर इतना तय है कि बीजेपी की रैलियों के जवाब में जिस तरह से मोर्चा खड़गे ने संभाला है उससे लड़ाई कांटे की जरूर हो गई है.
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने