Home » ताजा खबरे » पार्टी के खिलाफ जो भी जायेगा होगी बड़ी कार्रवाही, मुख्यमंत्री के सलाहकार का बड़ा बयान।

पार्टी के खिलाफ जो भी जायेगा होगी बड़ी कार्रवाही, मुख्यमंत्री के सलाहकार का बड़ा बयान।

(कालाहीरा न्यूज )

कांग्रेस विधायक अनूप नाग के निष्कासन पर मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, जो भी पार्टी के खिलाफ जाएगा उस पर कार्यवाही जरूर होगी, राजेश तिवारी ने आगे कहा कि पार्टी के द्वारा अनूप नाग को बहुत समझने का प्रयास किया गया मगर वो नहीं समझे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवम्बर को होना है। ऐसे में अब सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। और एक के बाद एक बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर रहे हैं । इसी कड़ी में कांग्रेस संसद राहुल गांधी कल भानुप्रतापपुर आएंगे, भानुप्रतापपुर में 4 विधानसभा के कार्यकर्ताओं व आम जानो को संबोधित करेंगे, राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है।

वहीं राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी का भानुप्रतापपुर विधानसभा में पहला दौरा कार्यक्रम है राहुल गांधी यहां एक बड़ी आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ साथ प्रसाशन भी अपनी तैयारी पूरी कर ली, वहीं सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती भी की जा रही।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने