Home » छत्तीसगढ » भूपेश है तो भरोसा है से,भरोसे की सरकार क्यों बदला नारा …..।

भूपेश है तो भरोसा है से,भरोसे की सरकार क्यों बदला नारा …..।

(कालाहीरा न्यूज)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी और वरिष्ठ महिला नेता कुमारी शैलजा आज अंबिकापुर प्रवास पर रही। यहाँ वह भरोसे की यात्रा में शामिल हुई और मीडिया से भी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से बातचीत की। कुमारी शैलजा ने कई बड़े सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी राज्य सरकार ने अपने नारें में क्यों बदलाव किया था।

टिकटों की घोषणा समय पर ही होगा।

कुमारी शैलजा ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने बहुत काम किया और आगे भी करेंगे। हमने जो कहा वो किया और आगे भी करते रहेंगे। टिकटों के वितरण को लेकर कहा कि यह एक अहम प्रक्रिया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास लिस्ट भेजी जाएगी। टिकटों की घोषणा समय पर ही होगा।
इसलिए बदला नारा
भूपेश है तो भरोसा है से भरोसे की सरकार के तौर पर बदले नारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार का स्लोगन था। हम कलेक्टिंग लीडरशिप के तहत चुनाव में जाएंगे।
कब जारी होगी लिस्ट?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस की टिकट का ऐलान आचार संहिता के बाद ही होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का कहना है कि आचार संहिता के बाद ही टिकट का ऐलान किया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस की परंपरा है, कि चुनाव तिथि के बाद टिकट का ऐलान करती है। वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सूची केंद्रीय कमेटी को भेजी गई है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने भी कहा, कि PM के दौरे के दिन कांग्रेस बस्तर बंद को समर्थन देगी।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने