Home » कोरबा जिला » ‘आप भी झूठ बोल गए मोदी जी’: CM बघेल बोले- आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी…

‘आप भी झूठ बोल गए मोदी जी’: CM बघेल बोले- आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी…

(कालाहीरा न्यूज)

7 जुलाई को (सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30) पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. पीएम ने प्रदेश सरकार पर भाजपा सभा को समोधित करते हुए जमकर निशाना साधा. जिसके बाद अब bhupesh baghel अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है… “प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए”.

n

यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है.अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?

आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए.छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी.लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है.

n

भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है.अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं.

n

Author:

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने