(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। दीपका पुलिस ने ग्राम नोनबिर्रा में आज पूर्ण शराबबंदी को लेकर घर-घर दस्तक देते हुए ग्रामीणों को शराब न बनाने व विक्रय न करने जागरूक किया।
थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में दीपका पुलिस द्वारा पूर्ण गांव में पूर्ण शराब बंदी हेतु ग्रामीणों को समझाईश दिया गया और ग्राम रक्षा समिति एवं महिला समिति का गठन किया गया, महिला समिति एवं ग्रामीणों के साथ गांव में जागरूकता रैली निकाला गया और जागरूक किया गया साथ ही ग्राम में शराब बेचने की शिकायती लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
इस दौरान दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, ए एस आई जितेश सिंह आरक्षक संतोषी खूंटे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।





