(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि एसईसीएल के गेवरा कोयला खदान मैं सुबह-सुबह अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहे ग्रामीणों क़े ऊपर मिट्टी का मलवा गिर गया जिसमें वे दब गए और मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई। इस आशय की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से आपको मिलती रहे लेकिन वह खबर पूरी तरह सच नहीं था।

दरअसल मोबाइल पर मिली खबरों में आपको यह बताया गया था कि दो लोगों की लाश बरामद हो चुकी है और उनका पोस्टमार्टम जारी है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि उक्त खबर की सच्चाई यह है कि जिस जगह पर हादसा हुआ था वह एक सुरंग या गुफा की तरह था जहां कोयला निकालने के लिए तीन लोग घुसे हुए थे पहला व्यक्ति जो सबसे आगे था और दूसरा ठीक उसके पीछे और तीसरा और पीछे अचानक कोयला निकालते समय ऊपर का मिट्टी दब गया और तीनों के तीनों चपेट में आ गए लेकिन जो सबसे पीछे था वह भागने में सफल हुआ और दो लोग मिट्टी में बुरी तरह दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की खबर लगते ही एसईसीएल की रेस्क्यू टीम एवं अधिकारी कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर सुबह 8:00 बजे से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था और पूरे 9 घंटे तक इनका रेस्क्यू चला जिसमें कुसमुंडा और गेवरा का भी टीम शामिल था घटनास्थल पर मशीन पहुंच पाना संभव नहीं था जिस कारण रेस्क्यू टीम ने सब्बल, फावड़ा, बेलचा का उपयोग कर अपने हाथों से मलवा हटाया और शाम 5:00 बजे मृतकों का शव बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
मृतकों में से एक का शव पहले ही प्राप्त कर लिया गया था लेकिन लोगों की अत्यधिक भीड़ और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए दूसरा शव मिलने के बाद ही एक साथ सुपुर्द किया गया।
घटना का दुखद पहलू यह है कि मृतको का पोस्टमार्टम चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण हरदी बाजार स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो सका और रात लगभग 8:00 बजे दीपका स्थित मुक्तिधाम में उनका पोस्टमार्टम पूर्ण हुआ तत्पश्चात शव को एस ई सी एल की एंबुलेंस से उनके गृह ग्राम भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

