Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या।

दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या।

(कालाहीरा न्यूज़ )

कर्ज के बोझ तले दबे उत्तराखंड के परिवार के सात लोगों ने सोमवार रात पंचकूला में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दंपती, तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। सभी के शव एक कार में मिले हैं। कार देहरादून नंबर की बताई जाती है। मृतकों में दो की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कर्ज में डूबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार छह लोगों को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया , घर से बाहर एक और व्यक्ति तड़पते हुए निकला। पुलिस टीम उसको उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था. कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ. इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे और खाने तक को भी पैसे नहीं बचे थे. इसी तनाव और परेशानी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया।

बताया जा रहा है कि जहर निगलने के बाद परिवार के छह लोग घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि सभी जहर खाने के बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आकर बैठे थे? या फिर किसी अन्य जगह से लौटने के बाद घर के अंदर ना जाकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया. फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर