(काला हीरा न्यूज़)
दीपका। प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में दशहरा के दूसरा दिन आज रावण दहन का कार्यक्रम रात 10 बजे होगा ।
प्रतीक्षा बस स्टैंड दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने बताया कि आज रात को रावण दहन के पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार मनकुरेशी का कार्यक्रम अयोजित किया गया है।
मानकुरेशी का कार्यक्रम अचानक तय हुआ है।