गेवरा(दीपका)। कोल इंडिया में जारी स्थानांतरण की जंबो सूची में कोरबा जिले के तीन बड़े कोयला परियोजना के प्रबंधकों की नियुक्ति की गई है जिसमें गेवरा एरिया में पदस्थ मयंक वर्मा को गेवरा परियोजना का खान प्रबंधक बनाया गया है।
वहीं पी के सिंह जी दीपका परियोजना के खान प्रबंधक तथा शाहबाज अहमद को कुसमुंडा परियोजना का मैनेजर पद पर स्थानांतरण किया गया है।