Home » कोरबा जिला » एचआईव्ही/एड्स पर साझा कार्यशाला

एचआईव्ही/एड्स पर साझा कार्यशाला

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा।कोरबा जिले में एचआईव्ही/एड्स जनजागरूकता कार्यक्रम से जुडे हुए संगठनों एवं शासकीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर क्रियान्वयन हेतु साझा कार्यशाला में जिले में एचआईव्ही/एड्स जागरूकता के विभिन्न पहलुओं, चिन्हांकित क्षेत्रों, एचआईव्ही से संक्रमित लोगों के उपचार हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओ ंपर विस्तृत चर्चा का आयोजन स्रोत संस्था कोरबा द्वारा बालको सामुदायिक विकास विभाग के सहयोग से ंसचालित आरोग्य परियोजना के अंतर्गत पंचवटी विश्रामगृह सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में किया गया।कोरबा जिले में एचआईव्ही/एड्स पर हुई साझा कार्यशाला मे ंमुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित कोरबा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ श्री एसएन केसरी ने सभी विभागों के साथ समन्वय कर एचआईव्ही/एड्स से संक्रमित लोगों के कल्याण हेतु कार्य करने का आह्वाहन किया। उन्होने कोरबा जिले के एचआईव्ही/एड्स पीड़ित व्व्यक्तियोे एआरटी दवाईयो कि सुगम उपलब्धता हेतु पहल की। उन्होने दूरस्थ अंचल में रह रहे एचआईव्ही पीड़ित लोगों को जिला चिकित्सालय तक आसान पहुच हेतु खण्ड चिकित्या अधिकारी के माध्यम से शासकिय योजना के तहत पहल करने हेतु एवं कार्यवाही करने का निर्देष दिया।

उन्होने अन्य विभागों से समन्वय कर उन्हे ंसामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देष भी दिये।जिला नोडल अधिकारी एचआईव्ही/एड्स डाॅ श्री जीएस जात्रा ने एचइआईव्ही/एड्स के इतिहास, उसके फैलने के तरीके, बचाव व रोकथाम के बारे मे ंसभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। साथ ही कोरबा जिले में आईसीटीसी के कार्यों को विस्तार से बताया उन्होने प्रतिभागियांे के प्रश्नो का सामाधान भी प्रस्तुत किया।नोडल अधिकारी एआरटी डाॅ श्री आरपीएस पैकरा ने एआरटी दवाईयो के कोरबा जिले मे ंवितरण से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रतिमाह वायरललोड की स्क्रिंनिंग की जाती है तथा एचआईव्ही संक्रमित व्यक्तियों को प्रतिमाह दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने बताया कि दूरस्थ अंचल पसान, कोरबी, पोड़ीउपरोड़ा के दूरस्थ ग्रामों से लोगांे को दवाईया ंलेने आने जाने मे हो रही कठिनाइयो से अवगत कराया। बालको सामुदायिक विकास विभाग प्रमुख सुश्री मोनिका जैन ने बालको द्वारा एचआईव्ही/एड्स जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें से सभा को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बालको आरोग्य परियोजना के माध्यम से कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ एचआईव्ही/एड्स के क्षेत्र म ेंजागरूकता का कार्यकर रही है इस हेतु बालको स्थित वेदांत ग्रामीण चिकत्सालय में एचआईव्ही परामर्श हेतु आईसीटीसी का निर्माण कर परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है। सुहाना परवीन, श्रेया जैन सीएसआर टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम ये बालको द्वारा एचआईव्ही/एड्स रोकथाम हेतु कियो जा रहे प्रयासो विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ श्रीराजकुमार ने जिले मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में कियंे जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी केस स्डटी के माध्यम से दी।कार्यक्रम मे उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मधुपाण्डेय, द्वारा स्कूलो मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को बेहतर तरिके से संचालित करने हेतु सुझाव दिया गया। कोरबा ट्रांसपोटेशन एसोसिएशन के सदस्य श्री अरूण शर्मा जी एवं श्री आर पी तिवारी जी द्वारा कोरबा ट्रांसपोटेशन एसोसिएशन के माध्यम से एचआईव्ही/एड्स रोकथाम प्रचार हेतु सतत सहयोग हेतु आसवासन दिया गया। शासकिय कन्या महाविधालय कोरबा से उपस्थित सहायक प्राध्यापक डा डेजी कुजुर द्वारा एनएसएस के माध्यम एचआईव्ही/एड्स रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया गया। कमला नेहरू ज्योति भुषण प्रताप लाॅ काॅलेज से उपस्थित डा. किरन चैहान प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ. सुशीला कुजुर,डाॅ विमला सिंह सहायक प्राध्यापक द्वारा कार्यक्रम की सफल क्रियांवयन हेतु सुझाव प्रदान किया गया। सफल बनाने में सभी योगदान एवं भूमिका की सराहना करते हुए स्रोत अध्यक्ष डिक्सन मसीह ने कहा कि स्रोत संस्थाविगत कई वर्षाें से जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत है एचआईव्ही/एड्स से पीड़ीत लोगों के साथ कि सीभी प्रकार से भेदभाव को रोकते हुए उनके कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को उन तक पहुंचाना है। उन्होने आये हुए सभी प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिभागियो को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर कोरबा जिले के जिला चिकित्सालय काउसंलर वीणा मिस्त्री सुश्री रश्मि लक्ष्मण,समृध्दी राय,इंद्रा शर्मा,अमृत जगत, देवेद्र कुमार मरावी ,भरत जायसवाल, संजिता शर्मा, खुश कुमार साहु, निलम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार राज आईसीटीसी, तथा भारत विकास परिषद से श्रीमति पिंकी सिंगल, श्रीमति ज्योति मिश्रा,पिरामल फोडेशन से मोहम्मद अहमद एवं श्री अभिनव पांडेय प्रोग्राम लिडर,टीआई प्रोजेक्ट से लक्ष्मी प्रसाद ,शिवानी झा, ग्राममि़त्र संस्था से यशवंत कुमार, मोश्मी दास ,एफा्रे संस्था से अनिल बर्मन एआरटी काउसंलर प्रकाश दास, जिला शिक्षा कार्यलय कोरबा से ए.डी.एस.ओ के आर टंडन ,श्रीमति ललिता सिंह एनआईसी मेनेजर, हेल्पेज इंडिया से राकेश सिंह एसपीओ, स्वाति राठौर, आर के टी सी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बालको आरोग्य परियोजना से श्री सत्य प्रकाश जायसवाल द्वारा संचालन किया गया। सुरज बघेल,भास्कर श्रीवास, लक्षन चंद्रा, सोभा साहु, रंजीता तिग्गा, स्वाती टोप्पो, राज नारायण सिदार समेलाल एचआईव्ही काउंसलर, अंजु यादव पोषण सलाहकार उपस्थित।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने