Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » 15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, कारोबारी ने खुद रची थी झूठी कहानी, अब पुलिस ले सकती बड़ा एक्शन

15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, कारोबारी ने खुद रची थी झूठी कहानी, अब पुलिस ले सकती बड़ा एक्शन

(कालाहीरा न्यूज)

रायपुर।राजधानी रायपुर के कांपा इलाके में रायपुर में सोमवार को कारोबारी से 15 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह वारदात फर्जी निकली। कारोबारी चिराग जैन ने शेयर बाजार MCX में काफी पैसा गंवा दिया था। साथ ही मार्केट का कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। फिलहाल अब चिराग जैन के खिलाफ झूठी शिकायत करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मीडिया को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए

रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि कारोबारी चिराग जैन ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह रोजाना कांपा, मंडी गेट से होकर देवेंद्र नगर स्थित अपनी दुकान जाता है। इस दौरान लूट हुई। कारोबारी ने बताया कि सोमवार को वह 5 दिन का कलेक्शन करीब 15 लाख रुपए लेकर दुकान जा रहा था। मोवा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरते हुए जैसे ही मंडी गेट फाटक के पास पहुंचा। पीछे से 3 लुटेरे बाइक पर आए और ओवरटेक कर उसकी कार रोक दी। कारोबारी ने बताया कि एक लुटेरा नकाब पहना था, जबकि दो बिना नकाब के थे। इनमें से दो कार के पास आए और बात करने के बहाने जैसे ही कारोबारी ने शीशा नीचे किया। उन्होंने हाथ डालकर कार का लॉक खोल लिया। इसके बाद गाड़ी में बैग में रखे कैश और हाथ में पहनी दो अंगूठी लेकर फरार हो गए।कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी के घर से लेकर घटनास्थल तक करीब 100 CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज की जांच के दौरान कारोबारी के अनुसार बताए गए लुटेरे नहीं दिखे, तो पुलिस का संदेह गहराया। पुलिस ने कारोबारी चिराग समेत उसके दोस्त प्रफुल्ल से भी पूछताछ की तो पुलिस को हमेशा गुमराह करने की बात करते रहे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को पहचानने में आनाकानी करता नजर आया।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बच्चे का अपहरण कर 7 लाख में बेचा, पुलिस ने मासूम को पटना से किया बरामद; रिश्तेदार समेत 5 गिरफ्तार

(कालाहीरा न्यूज) दुर्ग। 9 महीने के बच्चे के अपहरण की गुत्थी दुर्ग पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने पटना