Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » सांसद का बधाई संदेश लेकर पहुंचे अवंतिका के घर। सांसद प्रतिनिधि पोषक एवं प्रदेश कांग्रेस नेता रजनीश।

सांसद का बधाई संदेश लेकर पहुंचे अवंतिका के घर। सांसद प्रतिनिधि पोषक एवं प्रदेश कांग्रेस नेता रजनीश।

दीपका । ऊर्जा नगर गेवरा-दीपका स्थित अवंतिका तिवारी के आवास में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत तथा रजनीश तिवारी (संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस) ने भेंट कर सांसद ज्योत्स्ना महंत का संदेश सौंपा। अपेक्स बोर्ड युवक कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्य पोषक व यूवक कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पुर्व महामंत्री रजनीश को संदेश में कहा गया कि जिले के ऊर्जा नगरी गेवरा-दीपका क्षेत्र से अवंतिका तिवारी को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने से कोयलांचल क्षेत्र की राजनीति में नया और सकारात्मक बदलाव आएगा।

पोषक महंत ने इस अवसर पर कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी हाईकमान का यह निर्णय न केवल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में संगठन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि युवाओं को नेतृत्व के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं की ऊर्जा और अनुभव का सही उपयोग कर कांग्रेस को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्हों ने स्पष्ट किया कि यह नियुक्ति स्थानीय युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और उन्हें राजनीति के मुख्यधारा में लाने में सहायक होगी।

इस अवसर पर नगर पालिका दीपका की नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी राजपूत, पार्षद एवं एल्डरमैन भगवती यादव, श्रीदेवी नायर, राजेश यादव, गुलशन जायसवाल, रामकुमार कौशिक एस. डी. तिवारी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश सिंह, विनोद कर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की और अवंतिका तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी इस नियुक्ति को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। अवंतिका तिवारी ने विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास एवं संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगी। भेंट के अंत में सभी ने एकजुट होकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बॉयफ़्रेंड को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड बनी चोर, अपने ही परिचित के घर पर किया हाथ साफ; दोनों गिरफ्तार

अक्सर अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए प्रेमी द्वारा चोरी लूट और करने की घटना सुनने को मिलते रहिए