(कालाहीरा न्यूज)
दीपका।शासकीय हाई स्कूल विजयनगर मे समायोजित शालाओं माशा बिंझरा, विजयनगर व प्राशा बिंझरा की स्व सहायता समूह के संग ग्राम विजयनगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री लक्ष्मीनारायण निर्मल कर के आंशिक सौजन्य से पालकों संग बालक बालिकाओं ने न्यौता भोज का आनंद उठाया इस अवसर पर हाई स्कूल विजयनगर की छात्र छात्राएं को भी सम्मिलित किया गया था, न्यौता भोज में
पालकों की ओर से पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती शैलबाई कंवर, विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण दास महंत आदि के साथ पालकों ने स्वयं बच्चों को भोजन परोसकर सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया व सामुदायिक सहभागिता निभाई।शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष दीपक कंवर,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान, चन्द्रभवन कंवर, रामलाल देवांगन, बीर सिंह व लोक सेवा केन्द्र पाली रोड के मनोज महतो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे जनभागीदारी का बढ़िया काम बताया।पुरे कार्यक्रम का संयोजन प्रधान पाठक सर्वेश सोनी द्वारा किया गया। तत्पश्चात मेगा पालक शिक्षक बैठक में अनियमित छात्र छात्राओं की उपस्थिति, स्वतंत्रता दिवस समारोह आदि द्वितीय बैंठक के लिए शासन निर्धारित विषयों पर चर्चा की गई।इसके साथ ही आज प्राशा,माशा व हाईस्कूल विजयनगर के नये बच्चों का स्कूल में ही खाता खुलवाने स्टेट बैंक व बैंक आफ बड़ौदा के लोक सेवा केन्द्र प्रतिनिधियों के माध्यम से कैम्प में लगभग 50 बच्चों के खाते खोलने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। प्राचार्य श्रीमती नीलू अवस्थी ने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ,,स्व सहायता समूह में, समस्त रसोईयों,भृत्यो,का आभार व्यक्त किया।

