Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » हरदीबाजार : महिलाओं से मंगलसूत्र लूटकर भागने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरदीबाजार : महिलाओं से मंगलसूत्र लूटकर भागने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

(कालाहीरा न्यूज)

हरदीबाजार । पुलिस ने महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। तीन अलग-अलग महिलाओं से मंगलसूत्र छीनकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में इलाके में महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की तीन वारदातें सामने आई थीं। आरोपी वारदात के बाद फरार हो जाता था, जिससे पुलिस के लिए उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। साथ ही लूटे गये मंगलसूत्र को लूट का सामग्री है जानते हुए खरीदी करने वाला सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

5 अगस्त को प्रार्थी भागबली पटेल उम्र 46 वर्ष, निवासी- साकिन रेल डबरी उतरदा थाना हरदीबाजार, के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी कुंजमति पटेल दोपहर करीबन 03ः20 बजे दुकान पर थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये जिसमें से एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के जनरल स्टोर में जाकर सिगरेट लेने के बहाने प्रार्थी के पत्नी कुजमति पटेल के गले में पहना मंगलसूत्र को छिन कर भाग गया जिस पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 309(4),317(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



इसी प्रकार 6 अगस्त को प्रार्थी ब्यासन्यारायण मरार पिता जगदीष प्रसाद मरार उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बोईदा थाना हरदीबाजार, के ग्राम मेन रोड बाईदा जनरल स्टोर में प्रार्थी के पत्नी जयकुंवर बैठी थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये जिसमें से एक व्यक्ति जनरल स्टोर में आकर इलेक्ट्रिक बल्ब खरीदने के बहाने आया तथा मौका पाकर प्रार्थी की पत्नी जयकुंवर के गले में पहना मंगलसूत्र को छिनकर भाग गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर क्रमांक 134/2025 धारा 309(4),317(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


6 अगस्त को ही सतरूपा मरावी पति अमृत लाल मरावी उम्र 45 वर्ष निवासी उतरदा थाना हदीबाजार, जो उतरदा यात्री प्रतिक्षालय में यात्री बस का इंतजार कर रही थी तभी वहां पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आये जिसमें से एक व्यक्ति प्रतिक्षालय में आकर प्रार्थिया से बस के संबंध में जानकारी पता करने लगा तथा मौका पाकर प्रार्थिया के गले में पहना मंगलसूत्र छिनकर/लूटकर भाग गया प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 309(4),317(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी व लूटे गये सामान का पता तलाश किया जा रहा था इसी कड़ी में घटना स्थल से हरदीबाजार तथा घटना स्थल से बलौदा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिसमें उक्त घटना के संदेहियों का फोटो प्राप्त हुआ, जिसका पहचान आरोपी सूरज यादव के रूप में हुआ जिसका पता तलाश करने के दौरान आरोपी सूरज यादव पिता स्व. राधेष्याम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी राताखार गढ्ढापारा थाना कोतवाली, को आज कोरबा में उसके सकुनत के पास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा दिनांक घटना समय को अपने साथी के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया गया है।


आरोपी सूरज यादव से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरा स्पलेण्डर पंजीयन क्रमांक सीजी 12 बीएच 0793 व घटना में प्राप्त सोने का लॉकेट का बिक्री रकम 10000 रू. जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी मुकेष सोनी उर्फ मोनू द्वारा यह जानते हुए कि आरोपी सूरज यादव द्वारा लूट में प्राप्त 13 नग सोने का लॉकेट व 4 नग सोने मटर दाना को बेईमानी से खरीदा गया जिस पर प्रकरण में आरोपी मुकेष सोनी उर्फ मोनू के विरूद्ध धारा 317(2) जोड़ी गई है तथा मुकेष सोनी से चोरी का मशरूका को जप्त किया गया है। आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बॉयफ़्रेंड को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड बनी चोर, अपने ही परिचित के घर पर किया हाथ साफ; दोनों गिरफ्तार

अक्सर अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए प्रेमी द्वारा चोरी लूट और करने की घटना सुनने को मिलते रहिए