Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » `दीपका HMS संगठन को मजबूती देने जी. उड्डयन को अध्यक्ष, राजकुमार राठौर को सचिव और JCC सदस्य की जिम्मेदारी।

`दीपका HMS संगठन को  मजबूती देने जी. उड्डयन को अध्यक्ष, राजकुमार राठौर को सचिव और JCC सदस्य की जिम्मेदारी।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका।30 जुलाई 2025 को कोयला मजदूर सभा (HMS) दीपका परियोजना के संगठन को नई दिशा देते हुए महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं। जी. उड्डयन को दीपका परियोजना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं फोरमैन राजकुमार राठौर को सचिव बनाए जाने के साथ-साथ संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) का सदस्य भी नामित किया गया है।

इन दोनों नेताओं को हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रेशमलाल यादव, दीपका क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य श्री तरुण राहा एवं श्री अमृत लाल चंद्रा द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जी. उड्डयन को दूसरी बार संयुक्त सलाहकार समिति में बतौर सदस्य नामित किया गया है, जो उनके कार्यकौशल और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में  सृष्टिधर तिवारी, समीरन बोस, गोपाल यादव सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की आशा व्यक्त की।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बैंक ऋण चुकाने दिया चेक बाउंस सुनाई सजा, परिवादी बैंक की ओर से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने की पैरवी।

(कालाहीरा न्यूज)कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पुराना बस स्टैण्ड शाखा कोरबा से अभियुक्त मो. परवेज पिता अब्दुल करीम, पता पुरानी