(कालाहीरा न्यूज)
छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आ गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती प्रस्ताव को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुमोदित कर दिया है। सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्तीय स्वीकृति के लिए नोटशीट वित्त विभाग को भेज दी है
रायपुर। जाहिर है, सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। इसमें से पहले चरण में पांच हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। चूकि मामला मुख्यमंत्री की घोषणा का था, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने होमवर्क कंप्लीट करने के बाद भर्ती के एप्रूवल की फाइल मुख्यमंत्री को भेजी थी। मुख्यमंत्री से अनुमोदित होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय स्वीकृति के लिए नोटशीट वित्त में भेजी है। चूकि मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा है, इसलिए वित्त से भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय स्वीकृति के बाद फिर भर्ती का विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
