(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। दीपका पुलिस ने आज मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को पड़कर उससे चार मोटरसाइकिल जप्त की है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी किरण कुमार यादव ने 26/07/2025 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दीपका पुलिस ने सुनील देवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करता था।
चोरी के 04 मोटरसाइकिल जप्त। हीरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक: CG12AY4211
MBLHAW039KHB05107 | इंजन नं: HA11ENKHB10191
होण्डा सीबी साइन क्रमांक: CG12AW197 चेचिस नं: ME4JC65ACJ7044011 | इंजन नं: JC65E7206970 हीरो स्पेनडर प्लस क्रमांक: CG12BK4368
चेचिस नं: MBLHAW234P4E11630 | इंजन नं: HA11E8P4E46036
टीव्हीएस लूना।
