(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का नया भवन का कटघोरा रोड में आज शुभारंभ किया गया।
अब तक इस बैंक का संचालन पिछले 30 वर्षों से एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के सरकारी आवास दीपका कॉलोनी के माइनर्स क्वार्टर में हो रहा था।
अब कटघोरा रोड दीपका में किराए के भवन पर ग्रामीण बैंक का संचालन होगा जहां लाकर सुविधा के साथ-साथ बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।
