Home » ताजा खबरे » दीपका तहसील का नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण।

दीपका तहसील का नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका । दीपका में लगभग 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन तहसील भवन का भव्य लोकार्पण कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस भवन का निर्माण कार्य 10 अक्टूबर 2022 को आरंभ हुआ था, जो अब आमजन की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया है।

हर बुधवार को राजस्व सेवाएं उपलब्ध होंगी

उद्घाटन अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि अब से हर बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रोहित सिंह, तहसीलदार श्री अमित कुमार केरकेट्टा तथा नायब तहसीलदार श्री वन्दे राम भगत दीपका तहसील में आम नागरिकों को राजस्व से संबंधित सेवाएं प्रदान करेंगे। इससे क्षेत्रवासियों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा और समय व संसाधनों की बचत होगी।

59 राजस्व ग्राम और 1 नगरी निकाय को होगा लाभ

नवीन तहसील भवन के लोकार्पण से दीपका क्षेत्र के 59 राजस्व ग्रामों सहित एक नगरीय निकाय को सीधा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्रीय प्रशासन की दक्षता में वृद्धि होगी और स्थानीय निवासियों को त्वरित सेवाएं प्राप्त होंगी।

गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति

इस शुभ अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रोहित सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू, वार्ड पार्षद श्री कमलेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री जगत साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री तनवीर अहमद, मंडल अध्यक्ष श्री राजू प्रजापति, मन्नू साईं, भाजपा नेता श्री मनोज दुबे, विधायक प्रतिनिधि श्री सानिध्य सोलंकी, तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। लोकार्पण कार्यक्रम ने दीपका क्षेत्र में एक नए प्रशासनिक युग की शुरुआत की है, जिससे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलने की उम्मीद है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines