रतनपुर हाईवे पर रील बनाने के लिए युवकों ने हाईवे जाम कर दिया था। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब कार्रवाई शुरु हुई।
(कालाहीरा न्यूज)
बिलासपुर: अमीर घरों से लड़कों ने बीते दिनों बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों से स्टंट किया और रील बनाकर वायरल किया. वायरल रील में लड़के अपनी गाड़ियों से रतनपुर में हाईवे पर पहुंचते हैं. हाईवे पर लाइन से अपनी गाड़ियों को खड़ी कर काफी देर तक फोटे खीचते हैं और रील्स बनाते हैं. जबतक युवक रील बनाते रहे तबतक हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया. जाम लगने की परवाह नहीं करते हुए युवकों की टोली रील बनाने में मशगूल रही।
रीलबाजों के वाहनों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई: हाईवे पर रील बनाने के चक्कर युवकों ने गाड़ी से स्टंट भी किया. स्टंट की वजह से काफी देर तक हाईवे पर जाम और अफरा तफरी बनी रही. आम लोगों को हुई परेशानी के बाद होई कोर्ट ने भी घटना पर नाराजगी जताई. हाई कोर्ट ने बिलासपुर पुलिस को कहा कि वो गंभीरता से इसपर कार्रवाई करे. पुलिस ने हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद अब कड़ी कार्रवाई की है. हाईवे पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है. पूर्व में पुलिस ने महज खानापूर्ति करते हुए चालान काटकर छोड़ दिया था. पुलिस की इस खानापूर्ति वाली कार्रवाई से आम लोगों में काफी नाराजगी थी. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे।
हरकत में आए सीएसपी: सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदांश शर्मा और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने वाहनों को बीच रास्ते में खड़ा कर जानबूझकर मार्ग को जाम करते हुए वीडियो बनाया जा रहा था. जिससे आम जनता को वहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यातायात बाधित किया गया. सीएसपी ने कहा इस संबंध में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत धारा 126(2), 285, 3(5) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में संलिप्त लोगों और वाहनों की विधिवत जब्ती कर वेदांश शर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।
