Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर एग्जाम में नकल:वॉकी-टॉकी से आंसर बता रही थी बहन, बिलासपुर में लैपटॉप, हाईटेक वायरलेस डिवाइस, माइक-रिसीवर जब्त

अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर एग्जाम में नकल:वॉकी-टॉकी से आंसर बता रही थी बहन, बिलासपुर में लैपटॉप, हाईटेक वायरलेस डिवाइस, माइक-रिसीवर जब्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में खुलेआम हाईटेक नकल चल रही थी। एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरलेस डिवाइस की मदद से आंसर बता रही थी, जिसे लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

वहीं इस पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। चीट माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे। सरकार के सरंक्षण के बिना संभव नहीं है।

अंडर गारमेंट्स जिसमें कैमरा छुपा रखा था

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, PWD में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए रविवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। सरकंडा के उच्चतर माध्यमिक शाला में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली।

इसी एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थी अनुसूर्या परीक्षा देने आई थी। एग्जाम सेंटर में तय समय से यानी 10:00 बजे परीक्षा शुरू हुई, तभी अनुसूर्या स्पाई कैमरा को अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखी थी। बाहर बैठी अनुराधा अनुसूर्या के पास रखे कैमरे से प्रश्नों को देख रही थी। गूगल में सर्च कर वॉकी-टॉकी की मदद से आंसर बता रही थी।

अब जानिए कैसे हुआ नकल का भंडाफोड़ ?

बताया जा रहा है कि हाईटेक नकल का भंडाफोड़ एक ऑटो ड्राइवर ने किया है। ऑटो ड्राइवर को अनुराधा की एक्टिविटी पर शक हुआ। उसने देखा कि अनुराधा ऑटो में बैठकर लगातार लैपटॉप पर कुछ काम कर रही है। ईयर फोन से बातचीत भी कर रही है।

शक गहराने पर ऑटो ड्राइवर ने तुरंत अपने परिचित NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के नेता को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही NSUI नेता विकास ठाकुर अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने अनुराधा को रोका और जांच की तो पता चला कि उसके पास लैपटॉप, टैब, माइक्रो ईयर डिवाइस, वायरलेस ट्रांसमीटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मौजूद थे। पूछताछ में अनुराधा ने यह कबूल किया कि वह एग्जाम सेंटर के भीतर बैठी अपनी बहन को प्रश्नों के उत्तर भेज रही थी।

परीक्षा संचालक के खिलाफ FIR की मांग

वहीं मामले में बिलासपुर पुलिस ने बताया कि NSUI के माध्यम से जानकारी मिली थी। दोनों लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। स्पाई कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब्ती की गई है। NSUI के कार्यकर्ताओं ने युवतियों और परीक्षा संचालक के खिलाफ FIR की मांग की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines