Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » प.प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा, आज से मीरा रिसार्ट में शुरू हो रही शिव पुराण कथा,श्रद्धालु ऑनलाइन ही कथा में हो सकेंगे शामिल …..

प.प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा, आज से मीरा रिसार्ट में शुरू हो रही शिव पुराण कथा,श्रद्धालु ऑनलाइन ही कथा में हो सकेंगे शामिल …..

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा,समिति पदाधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत,आज से मीरा रिसार्ट में शुरू हो रही शिव पुराण कथा,श्रद्धालु ऑनलाइन ही कथा में हो सकेंगे शामिल

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा । कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कोरबा पहुंच गए हैं और भक्तों ने उनका आत्मीय स्वागत किया है। 12 जुलाई से मीरा रिसॉर्ट में शिव पुराण कथा की शुरुआत होगी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया और उनके प्रवचन की तैयारी की जानकारी दी।मीरा रिशोर्ट में लगभग 300 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है, जो जजमान बने हैं और कथा में शामिल होंगे। इसके अलावा, पूरी कथा ऑनलाइन सुनी जा सकती है, जिससे दूर-दराज के भक्त भी पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का लाभ उठा सकेंगे।

सावन मास में शिव पुराण सुनने का विशेष महत्व है। इस मास में भगवान शिव की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन से भक्तों को भगवान शिव की महिमा और उनकी कथा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन की तैयारी के लिए समिति के सदस्यों ने विशेष प्रबंध किए हैं। मीरा रिशोर्ट में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, कथा के दौरान भक्तों के लिए भोजन और पेय की व्यवस्था भी की गई है।

पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का आयोजन करने वाली समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी। भक्तों को कथा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें भक्तों को भगवान शिव की महिमा और उनकी कथा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines