Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत।

सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत।

(कालाहीरा न्यूज)

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे एक पुलिस आरक्षक को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा पथरिया थाना क्षेत्र के कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास हुआ।

मृतक आरक्षक की पहचान राकेश डहरिया के रूप में हुई है, जिनकी हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। राकेश सोमवार देर शाम अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से मुंगेली लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अब अज्ञात ट्रक की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है, वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत।

(कालाहीरा न्यूज) मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ड्यूटी खत्म कर अपने