(कालाहीरा न्यूज )
दीपका। दीपका के कटघोरा रोड स्थित नगर पालिका गेट के पास एक गेराज संचालक को उसके ही कर्मचारी मिस्त्री ने पेमेंट की बकाया राशि नहीं देने पर लोहे की रॉड से सर फोड़ दिया और खुद फरार हो गया।

मामला दो दिन पहले का है कटघोरा रोड दीपका में नगर पालिका गेट के पास शमी उल्लाह मोटर गैरेज का संचालन करता है जहां ग्राम लेप्रा निवासी दिवस राम यादव नामक युवक मिस्त्री का काम करता था जो घटना दिनांक को वेतन का बकाया राशि मांगा गैर संचालक द्वारा वर्तमान में राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कही और बाद में दूंगा बोला जिस पर वह नाराज हो गया और पास में ही रखें रॉड से शमी उल्लाह के सिर पर दो बार वार किया जिससे शमी उल्लाह का सर फट गया।

घटना के बाद तत्काल सरकारी अस्पताल में समीउल्लाह को बेहोशी की हालत में ले जाया गया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है इधर दीप का पुलिस में उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है आरोपी फरार है पुलिस तलाश कर रही है।
