Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » भाजपा नेत्री की यह करतूत,मामूली सी बात पर किसान की पुलिस क़े सामने की पिटाई।

भाजपा नेत्री की यह करतूत,मामूली सी बात पर किसान की पुलिस क़े सामने की पिटाई।

(कालाहीरा न्यूज़ )

कोरबा।  कोरबा जिले क़े कोयला नगरी में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला बांकीमोगरा थाना परिसर का है, जहां एक आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर को एक युवती ने न सिर्फ सड़क पर पीटा, बल्कि उसे उठाकर थाने लाकर वहां भी जमकर लात-घूंसे बरसाए। सबसे हैरत की बात यह रही कि यह पूरी घटना थाने परिसर में होती रही, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया!

पीड़ित बलवान सिंह ने बताया कि वह बैल लेकर लौट रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। उसी दौरान एक कार सवार युवती ने उसे गाली देने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। किसान का दावा है कि उसने युवती को गाली नहीं दी थी और माफी भी मांग ली थी, बावजूद इसके उसे पीटा गया और जबरन थाने लाया गया।

पिटाई करने वाली युवती की पहचान बीजेपी नेत्री ज्योति महंत के रूप में हुई है, जो पूर्व में निर्वाचित जनप्रतिनिधि रही हैं। हालांकि इस मामले में उनकी ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर