दीपका (कुचेना)।कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना की एक महिला ने मकान तोड़ने की धमकी देने की फरियाद की है कुचेना निवासी सुशीला कंवर पति वोट सिंह ने अपनी
शिकायत में कहा है कि वह अपनी जमीन पर मकान बना रही है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है विकास नगर निवासी कमल नारायण सिंह पर उसने जान से मारने व मकान तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।

पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है शिकायत लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंची थी इसके साथ पीड़ित महिला ने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठनों से भी न्याय की गुहार लगाई है ।
