*गर्मी में पेयजल की किल्लत एवं बारिश में जल भराव का मुख्य कारण बनेगी
*पार्षद अरुणीश तिवारी ने कलेक्टर को लिखा पत्र उठे कई सवाल*
===================
(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका।नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद एवं पीआईसी मेंबर अरुणीश तिवारी ने आज एक पत्र कलेक्टर कोरबा को सौंपते हुए कहा है कि नगर पालिका परिषद दीपका के आधे हिस्से का नासूर बन गई है गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर, बेतरतीब ढंग से चल रहे रेल कॉरिडोर के कार्य में नगर पालिका परिषद दीपका के आधे वार्ड को प्रभावित करते हुए विशेष रूप से कृष्णा नगर देव नगर विजयनगर और कटघोरा रोड के पेयजल पाइपलाइन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है मार्च से लगातार तेज जल संकट झेल रहे दीपका वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गर्मी में पेयजल की किल्लत और बरसात में जल भराव की समस्या से दीपका के आधे हिस्से को जूझना पड़ेगा । अरुणीश तिवारी ने रेल कॉरिडोर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाली ठेका कंपनी बालाजी एवं अन्य कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें व्यापक स्तर पर घोटाला और फर्जीवाड़ा हो रहा है और दीपका की पूरी पाइपलाइन एवं नालियों को ध्वस्त कर दिया गया है लगभग करोड़ों रुपए का नुकसान नगर पालिका दीपका को हुआ है इस आशय का मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने एक नोटिस भी संबंधित ठेका कंपनियों को जारी किया है । अभी तक किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं हुआ है श्री तिवारी ने कलेक्टर से मांग किया है कि इसकी निष्पक्ष जांच कर त्वरित रूप से नगर पालिका की पाइपलाइन एवं नालियों को दुरुस्त कराया जाए एवं पालिका को हुई क्षति का हर्जाना दिलाया जाए इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री डीआरएम रेलवे महाप्रबंधक रेलवे सांसद विधायक एवं क्षेत्रीय मंत्री लखन लाल देवांगन एसडीम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित पी एच ई विभाग के अधिकारियों लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस की प्रतिलिपि संलग्न की गई है
पार्षद अरुनीश तिवारी
