(कालाहीरा न्यूज़ )
कोरबा। व्याख्याता (एल.बी.) शासकीय हाई स्कूल लवेद, विकास खण्ड करतला श्री लक्ष्मी नारायण राजवाडे को फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने की पुष्टि हो जाने के बाद सेवा से बर्खास्त (Dismissed) कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने यह कार्रवाई की है। देखें आदेश –
