(कालाहीरान्यूज़)
कोरबा । कुछ वर्ष पहले प्रादेशिक भाषा में तैयार की गई फिल्म मोर छैया भुइयां ने दर्शकों पर विशेष प्रभाव छोड़ा था और इसे काफी सफलता मिली। बाद में इसे दूसरे संस्करण में प्रस्तुत किया गया और अब पार्ट 3 भी बनकर तैयार है। सिनेमा घरों में 16 मई से इसका प्रदर्शन होगा। इससे पहले इस फि की विषय वस्तु पर निर्माता निर्देशक ने मीडिया से बातचीत की।
कोरबा में मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश जैन फिल्म निर्माता ने बताया कि नए वर्जन में भी पारिवारिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को शामिल किया गया है। एक अच्छी कहानी देने की कोशिश हमारी ओर से की गई है। संदेश देने का काम किया गया है कि चलचित्र ऐसा तैयार हो जिसे की लोग एक स्थान पर बैठकर अच्छे वातावरण में देख सकें और उन्हें किसी प्रकार से लज्जित ना होना पड़े। निर्माता ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में अवसर देने और यहां की विशेषताओं को रेखांकित करने के लिए काम किया जा रहा है। अच्छा प्रोत्साहन प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों को मिलने से ऐसा लगता है कि लोगों को कंटेंट पसंद आ रहा है और वह अपनी रुचि को हमसे साझा कर रहे हैं।
