(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका।पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बॉर्डर पर सीजफायर के उल्लंघन के दौरान भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. इस दौरान हरियाणा के जवान लांस नायक दिनेश शर्मा शहीद हो गए. परिवार के सबसे बड़े बेटे की शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है और बॉर्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसी बीच सीजफायर उल्लंघन के दौरान हरियाणा के जवान लांस नायक दिनेश शर्मा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. जैसे ही घर पर उनकी शहादत की खबर पहुंची, गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
