Home » ताजा खबरे » चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे युवक

चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे युवक

(कालाहीरा न्यूज़ )

रायपुर। गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अभनपुर में मोहन ढाबा के पास एक चलती एसयूवी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार में भीषण आग लगी और वह जलकर स्वाहा हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, अभनपुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास चलती कार से धुंआ निकलने लगा. कार में दो युवक सवार थे, उन्होने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई. कार में आग लगने के बाद धमाके भी हो रहे थे। अबततक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोपाल मोदी बने कोरबा भाजपा जिलाध्यक्षमनोज शर्मा के स्थान पर हुई नियुक्ति।

(कालाहीरा न्यूज) कोरबा दीपका।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह