Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » रिश्वत मामले में फरार आत्मसमर्पण करने गए अधिकारी को पुलिस ने पहले ही कर लिया गिरफ्तार।

रिश्वत मामले में फरार आत्मसमर्पण करने गए अधिकारी को पुलिस ने पहले ही कर लिया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज़)
पेंड्रा। जिले के आंदु गांव के एक किसान से जमीन सीमांकन के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाला फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज आखिरकार एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के शिकंजे में आ गया। मंगलवार को वह स्वयं बिलासपुर स्थित एसीबी कार्यालय पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। ब्यूरो ने आरोपी को हिरासत में लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जीपीएम जिले के आंदु गांव के निवासी किसान रंजीत सिंह राठौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता के नाम की कृषि भूमि (लगभग 2 एकड़) का सीमांकन कराने के एवज में घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने 15 अप्रैल को इस मामले में घनश्याम भारद्वाज के साथी राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को रंगे हाथ 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। रिश्वत की राशि बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है, वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। लेकिन एसीबी की लगातार पतासाजी, दबिश और दबाव के चलते अंततः उसने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना। बुधवार को उसे औपचारिक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोपाल मोदी बने कोरबा भाजपा जिलाध्यक्षमनोज शर्मा के स्थान पर हुई नियुक्ति।

(कालाहीरा न्यूज) कोरबा दीपका।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह