(कालाहीरा न्यूज़)
दुर्ग। 87 करोड़ रुपए से अधिक के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है।आरोपी महिला ने अपने ब्युटी पार्लर के नाम से 700 रुपए जमा कराकर केनरा बैंक में करंट खाता खुलवाया था. लेकिन बाद में इस अकाउंट में करोड़ो का ट्रांजेक्शन पाया गया. यह राशि दिल्ली के कॉरपोरेट खाते में ट्रांसफर होती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर के नाम से आरोपी महिला का शॉप है.।आरोपी महिला द्वारा केनरा बैंक में इसी साल 3 जनवरी को करंट अकांउट खुलवाया था, जिसमें अपनी गुमास्ता, अधारकार्ड, पेनकार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवाया था. आरोपी महिला ने 700 रूपये जमाकर दो मोबाईल नंबर में इंटरनेट बैंकिग चालू करवाया. महिला के खाते में फरवरी माह में लगभग 5 करोड़ की राशि क्रेडिट होना पाया गया. जो दिल्ली के किसी कारपोरेट अकाउंट में ट्रांससफर हुआ है।
