(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका।बीकन स्कूल शक्ति नगर दीपका में छात्र-छात्राओं द्वारा वर्तमान परिवेश में समाज के विभिन्न वर्गों में होने वाले मानसिक तनाव व इससे उत्पन्न कठिन परिस्थितियों व मानसिक तनाव तथा तनाव कम करने के विभिन्न कारकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफल चित्रण किया गया।

नुक्कड़ नाटक का सफल व प्रभावशाली चित्रण विद्यालय के शिक्षक चित्रण कुमारी स्वाति राजवाड़े, श्रीमती ज्योति लहरें विनय शर्मा, कुमारी मीना शशि , एवं तुरूण कुमार के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़कर भागीदारी की व वर्तमान परिवेश में तनाव से होने वाले शारीरिक मानसिक तथा विभिन्न सामाजिक प्रभावों का सफल चित्रण नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोमवारी बाजार दीपका में किया गया।
प्राचार्य नूर मसीह ने बताया कि इसी क्रम में आगामी कार्य दिवसों में समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु हरदी बाजार व बाकी मोंगरा में भी नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के ज्वलंत मुद्दों को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की आम जनों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।
