Home » ताजा खबरे » सेक्स रैकेट का खुलासा: लाॅज व सूने मकान में देह व्यापार की लंबे समय से मिल रही थी शिकायत।

सेक्स रैकेट का खुलासा: लाॅज व सूने मकान में देह व्यापार की लंबे समय से मिल रही थी शिकायत।

छत्तीसगढ़ के खरसिया में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। खरसिया में देह व्यापार के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। जहां एक लॉज से 4 कपल को पकड़ा गया। वहीं एक सूने मकान से 3 महिलाओं और एक युवक को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के साथ मिलकर लॉज संचालक कमरे उपलब्ध कराता था। इसे सिर्फ 20-25 मिनट के लिए मुहैया कराया जाता था। फिलहाल पुलिस लॉज के रजिस्टर में एंट्री की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ऐसे हुआ खुलासा

प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर को लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। सूचना थी कि खरसिया के लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार चलाया जा रहा है। कार्रवाई वाले दिन भी इसकी शिकायत मिली। इसके बाद ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस के साथ उनकी टीम ने लक्ष्मी लॉज में दबिश दी।

महिलाओं और लॉज संचालक की मिलीभगत

दबिश में 4 कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि 500 रुपए में युवतियों की बुकिंग कर उन्हें लॉज लाया गया था। यहां 15-20 मिनट के लिए उन्हें कमरा दे दिया जाता था। इसके बाद महिला और लॉज संचालक पैसे का बंटवारा करते थे।

फरार हुआ लॉज संचालक

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब लक्ष्मी लॉज में दबिश थी, तो लॉज का संचालक कैलाशचंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है। लॉज में लंबे समय से संचालक के द्वारा देह व्यापार चलाया जाता था। 500 रुपए में कमरा देने के बाद उसका आधा रकम सैक्स रैकेट से जुड़ी महिला और युवतियों को दिया जाता था।

सूने मकान में 3 महिला और 1 युवक

इसके अलावा पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि, बिजली ऑफिस के पीछे एक सूनसान मकान में भी देह व्यापार चलता है। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो यहां 3 महिलाएं और एक युवक मिले। यहां भी आपत्तिजनक स्थिति में युवक व युवती का मिलने से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines