कालाहीरा न्यूज़
दीपका। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुचे कोयला मंत्री ने आज को कोरबा जिला के गेवरा खदान क्षेत्र का दौरा किया । केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एसईसीएल की गेवरा खदान पहुंचे और व्यू प्वाइंट से खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खनन गतिविधियों की जानकारी ली और अधिक से अधिक उत्खनन और परिवहन पर जोर देने अधिकारियों को निर्देशित किया।
पार्षद अरुनीश तिवारी ने प्रदुषण से निजात दिलाने सौपा ज्ञापन।
नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत प्रगति नगर के पार्षद अरुणेश तिवारी ने गेवरा प्रवास पर आए कोयला मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया खासकर उन्होंने प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त भिन्न समस्याओं पर और जनहित में कई मांगे लेकर ज्ञापन सोपा है।
केंद्रीय विद्यालय की की मांग
वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी अरुणेश तिवारी ने कोयला मंत्री से गेवरा दीप का क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है साथ ही कोयला परिवहन के लिए फोरलेन सड़क की भी प्रमुखता से मांग रखी है जो जनहित में बहुत ही जरूरी है।
