ब्रेकिंग
शिबू सोरेन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल पहुंच कर दी श्रद्धांजलि अब फ्री नहीं रहेगा UPI पेमेंट.! हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज, जानिए कितना देना होगा..? छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकेंगे निजी प्रकाशकों की किताबें, हाई कोर्ट ने सरकारी आदेश किया खारिज। जेल से भागे 4 कैदी, चारों पर रेप और POCSO का मुकदमा चल रहा था। पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने हसदेव नदी में लगाई छलांग।
Home » ताजा खबरे » कोयला से गैस निकालने के लिए कोल इंडिया ने बनायी नयी कंपनी

कोयला से गैस निकालने के लिए कोल इंडिया ने बनायी नयी कंपनी

(कालाहीरा न्यूज़)

 

कोल इंडिया ने एक और नयी कंपनी बनायी है. कोल गैस इंडिया लिमिटेड नामक यह कंपनी बोर्ड की अनुमति के बाद कोल इंडिया में शामिल हो गयी है.
कोल इंडिया ने एक और नयी कंपनी बनायी है. कोल गैस इंडिया लिमिटेड नामक यह कंपनी बोर्ड की अनुमति के बाद कोल इंडिया में शामिल हो गयी है. इस कंपनी में कोल इंडिया का 51 फीसदी शेयर होगा और 49 फीसदी शेयर गेल का होगा. कंपनी का शुरुआती शेयर कैपिटल 11 करोड़ रुपये रखा गया है.

तीन निदेशक भी नोमिनेशन के आधार पर बना दिये

कंपनी ने तीन निदेशक भी नोमिनेशन के आधार पर बना दिये हैं. इनमें कोल इंडिया के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा, इसीएल के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) निलाद्री राय तथा कोल इंडिया के जीएम (बिजनेस डेवलमेंट) डॉ पीयूष कुमार को रखा गया है. इस कंपनी का निबंधित कार्यालय वीटी सेंटर इसीएल, पश्चिम बंगाल में होगा. इस कंपनी का नोडल विभाग कोल इंडिया का बिजनेस डेवलपमेंट विभाग होगा.

कंपनी ने कोल गैसीकरण के क्षेत्र में कदम रखा

कोल इंडिया कोयला को गैस में बदलने की दिशा में काम कर रही है. इस पर अनुसंधान चल रहा है. कई रिसर्च प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में हैं. कोयला से गैस निकालने का व्यावसायिक उपयोग शुरू किया जायेगा. इसे देखते हुए कोल इंडिया ने नयी कंपनी बनायी है. कोल इंडिया अब कोयला निकालने के अतिरिक्त ऊर्जा के अन्य स्रोत पर भी काम कर रही है. इसमें आनेवाली तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए कोल इंडिया ने नयी कंपनी बनायी है.
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

शिबू सोरेन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद