Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर खून-खराबा, ट्रांसपोर्टर की चाकू मारकर हत्या, शहर में आक्रोश

कोयला खदान पर वर्चस्व  को लेकर खून-खराबा, ट्रांसपोर्टर की चाकू मारकर हत्या, शहर में आक्रोश

(कालाहीरा न्यूज़ )

पालीकोरबाछत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में कोयला खदान पर वर्चस्व की लड़ाई में एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया है, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को पाली के कोयला खदान पर दबदबे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान हमलावरों ने ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद पाली शहर में आक्रोश फैल गया है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले से इस विवाद की जानकारी थी, लेकिन समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई। रोहित के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पाली शहर को बंद रखने का ऐलान किया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी घटना की निंदा की है और पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

इधर छत्तीसगढ़ हैहय कलचुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राय, महासचिव शरद कौशिक और उपाध्यक्ष मनोज महतो ने पुलिस महानिदेशक से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines