(कालाहीरा न्यूज )
कोरबा/कटघोरा। जिले के कटघोरा गोकुलधाम में दो दिवसीय कल्चुरी कालीन इतिहास व पुरातत्व शोध संगोष्ठी में पहुंचे छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश के प्रतिनिधियों ने दूसरे दिन कल्चुरी राजवंश की प्रथम राजधानी तुमान पहुंच कर एएसआई के द्वारा संरक्षित स्थल पर अधिकारियों के साथ भ्रमण कर और वहां उपलब्ध प्राचीन स्मारकों और शिव मंदिर का दर्शन किया।
प्रथम पंक्ति मे बैठे अतिथि गण
छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संगोष्ठी के दूसरे दिन डॉ. राममनोहर लोहिया फैजाबाद पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय व नालंदा विश्वविद्यालय सहित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गुलाब चंद राम जायसवाल सहित 1000 1200 के आसपास से भी अधिक प्रतिनिधियों के साथ तुमान का ऐतिहासिक स्थल पहुंच कर भ्रमण किया जिनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों ने वहां पर उपलब्ध प्राचीन स्मारकों सहित कल्चुरी राजवंश के द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और अवशेषों का अवलोकन किया। कार्यक्रमके संयोजक व अध्यक्ष कान्तेय जायसवाल के द्वारा विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से कार्यक्रम की तैयारी व रूपरेखा को अंजाम दिया जा रहा था।




पुरातत्व, कल्चुरीकालीन कला एवं स्थापत्य के अलावा डायरेक्टर खाद्य राजू जायसवाल, संजय त्रिपाठी एसडीओ वन के द्वारा प्रस्तुत पुस्तक पर परिचर्चा और मीडिया संवाद धनवेन्द्र जायसवाल, बालीवुड मुंबई से आए मुकेश चौकसे के द्वारा तैयार किए जाने वाले डाक्युमेंट्री फिल्म पर विस्तार से चर्चा का आयोजन किया गया। समापन समारोह के बाद प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों के अलावा आयोजन में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व कार्यक्रम संयोजक कान्तेय जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विनोद जायसवाल द्वारा किया गया। नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, सर्ववर्गीय जायसवाल सभा के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राय,उपाध्यक्ष मनोज महतो, सचिव शरद कौशिक एकात्म कलार युवा मंच के अध्यक्ष किशन साव,इवेंट सॉल्यूशन के डायरेक्टर सत्या जायसवाल सहित सर्ववर्गीय जायसवाल व कलार, कल्चुरी समाज के प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय आयोजन में पहुंचे स्वजातीय बंधुओं का आत्मीय स्वागत किया।
