दीपका मे इस बार होली उत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
होली के ठीक 1 दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली उत्सव का रंगारंग आयोजन दीपेश्वरी मंदिर के सामने किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस तरह का यह पहला आयोजन है जो दीपका में हुआ।
होली के दिन जगह-जगह डीजे और नगाड़ो कि थाप पर लोगों को थिरकते देखा गया।
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा अभिषेक सिँह, गजेंद्र राजपूत,रमेश गुरुद्वान,नीलू, द्वारिका शर्मा पत्रकार मनोज महतो को डीजे की धुन पर थिरकते देखा गया।
इधर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कोई कसर नहीं छोड़ी स्वयं दिन भर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर दौरा करते देखे गए।
इस दौरान हुडदंगियों को उन्होंने समझाइए देकर चलते करते देखा गया।
बजरंग चौक दीपका में पुलिस की टीम सुबह से लेकर रात तक मौजूद रही।
इससे पूर्व रात को दीपका कॉलोनी, प्रगति नगर, ज्योति नगर सुभाष नगर और मुलदीप का बस्ती मिलाकर लगभग 100 से अधिक जगह होलिका दहन किया गया।
विदित होकि आज से लगभग 30 बरस पहले गांव में एक ही जगह पर होलिका दहन की परंपरा रही जहां महीने भर से लकड़िया इकट्ठा किया जाता था और होली की पूर्व रात को शुभ मुहूर्त में दहन किया जाता था आम जनता सुबह होते ही घरों से लकड़ी और कंडे लेकर होलिका में अर्पित करते और सुख शांति की कामना करते थे किंतु समय प्रवाह के साथ-साथ यह परंपरा बदलते गया अब वर्तमान में हर गली मोहल्ले एवं चौक चौराहे में होली का दहन किया जा रहा है।
